shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

जीवन एक कहानी

Gyan

0 Chapters
0 Person has added to Library
0 Readers
Free

उसका लड़का बहुत ही आज्ञाकारी था, वह अपने पिता की बात कभी नहीं टालता था, Because वह अपने पिता की हर बात सुनता था वह जनता था उसके पिता ने बहुत दुःख झेला है जब जाकर उसको पाला है, उस एक घर में बेटा और उसके पिता ही थे, उसके पिता एक दिन अचानक ही बीमार पड़ गए थे,उसका लड़का बहुत ही आज्ञाकारी था, वह अपने पिता की बात कभी नहीं टालता था, Because वह अपने पिता की हर बात सुनता था वह जनता था उसके पिता ने बहुत दुःख झेला है जब जाकर उसको पाला है, उस एक घर में बेटा और उसके पिता ही थे, उसके पिता एक दिन अचानक ही बीमार पड़ गए थे,बहुत इलाज हुआ but कुछ भी नहीं हो रहा था, बेटा बहुत परेशान हो गया था, बेटा इतना बड़ा भी नहीं था की वह हर काम को कर सके, अपने पिता को बीमार वह देख नहीं सकता था, वह नहीं जनता था की एक दिन जीवन में ऐसा भी आएगा, उसके पिता ने भी बहुत कुछ सोचा था, पर बीमार हो जाने से वह अब कुछ नहीं कर सकता था, बीमारी ने उसे घेर लिया था, वह अब ज्यादा चल भी नहीं सकता था, हर रोज उसके पिता भगवान् से यही कहते थे की अब मुझे जल्दी ठीक कर दे नहीं तो मेरा बेटा बहुत परेशान हो जाएगा, पर यह तो कोई भी नहीं जनता है की समय कब बदलेगा, समय बदलता जरूर है पर कब ये पता नहीं होता है, एक दूसरे गांव से आदमी आया और उसने बताया की उनके गांव में एक साधु जी आये है जो सबका भला करते है, देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी अगर तुम्हारी भी कोई परेशानी हो तो तुम उनके पास जा सकते है, जब यह बात लड़के को पता चली तो वह साधु जी के पास गया और अपने पिताजी की बीमारी को ठीक करने का उपाए पूछा, साधु ने उस लड़के की लगन को पहचान लिया था, वह समझ गए थे, की लडक बहुत ही अच्छा है और अपने पिता की सेवा करता है, साधु जी ने उसे जंगल से एक फूल लाने को कहा जिसके बाद वह ठीक हो जाएगा, जीवन की सफलता की कहानियां Life story in hindi, Hindi story kahani, लड़का अपने पिता के लिए वह फूल लेकर आया जिसको लाने में उसे बहुत परेशानी उठानी पड़ी थी, सब मुश्किल को हल करके वह फूल को ले आया और अपने पिता को वह फूल दिया जिसके बाद वह ठीक हो गए थे, अब उसके पिता समझ चुके थे की उनका बेटा बहुत प्यारा है जो उनके लिए सब कुछ कर सकता है, जीवन में हम जो सोचते है वो पूरा हो या न हो, but हमारे पास बहुत कुछ होता है इसलिए समय से पहचान करे. जीवन के महत्वपूर्ण फैसले की सच्ची कहानी : 

0.0(0)

Parts

no articles);
No Article Found
---